जलेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेशन से डिलीवरी की सुविधा शुरू-आंचलिक ख़बरें-राजेश गुप्ता

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 111

अब जलेसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं की आपरेशन से डिलीवरी हो सकेगी। शुक्रवार को पहली बार एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार को पहली बार डॉक्टरों ने आपरेशन कर एक महिला की डिलीवरी कराई। महिला हिना पत्नी इमरान जलेसर के मौहल्ला किला ने एक बच्ची को जन्म दिया। इस संबंध में सीएमओ डॉ उमेश त्रिपाठी ने बताया कि अब तक यहां सिर्फ नार्मल डिलीवरी ही होती थी। केस बिगड़ने पर उसे जिला या आगरा रेफर करना पड़ता था।
शुक्रवार से यह सुविधा जलेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि के जलेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉ शालिनी राजपूत व अभिनव दुबे एनएस चिकित्सक द्वारा रीजनल ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया जिसमें जच्चा बच्चा स्वस्थ है । जलेसर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र प्रभारी डॉक्टर पवन शर्मा ने बताया के जलेसर तहसील क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था जबकि आज जलेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक गर्भवती महिला का ऑपरेशन किया गया जिसमें जच्चा बच्चा स्वस्थ है जिसमें गर्भवती महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया।आगे भी ऑपरेशन जारी रहेंगे अब गर्भवती महिलाओं को ऑपरेशन की स्थिति में आगरा व अन्य जिलों मैं नहीं जाना पड़ेगा इस अवसर पर सीएमओ ने त्रिपाठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर पवन शर्मा व अस्पताल के स्टॉफ ने बच्ची को जन्म देने वाली महिला को सम्मानित किया।

Share This Article
Leave a Comment