रोक के बाद भी किया जा रहा मिटटी खनन का अबैध कारोबार,साँठगाँठ कर चुप हैं शिकंजा कसने बाले जिम्मेदार।
देश भर में न्यायालय द्वारा अबैध खनन पर रोक के बाद भी दबंग खनन माफिया ट्रैक्टर-ट्रेलियोँ के माध्यम से खुलेआम मिटटी एवँ बालू का खनन कर रहे हैं जिसकी शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार कुम्भकर्णी नींद से नहीं जाग रहे हैं सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि खनन माफिया तथा जिम्मेदारों की साँठगाँठ के चलते खनन कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है।बताते चलें कि बरेली के थाना फतेहगंजपूर्वी में बिलपुर रोड पर तमाम मिटटी भरी ट्रालियाँ खुलेआम फर्राटा भर रहीं हैं जिनकी शिकायत थाना प्रभारी से करने पर मामला अपने स्तर का होना नहीं बताया है इसके बाद उक्त मामले की जानकारी ट्यूटर के माध्यम से उच्चाकारियों को दी गई है अब देखना यह होगा कि उच्चाधिकारी मामले को कितना संज्ञान में लेते हैं या फिर नजर अंदाज करते हैं इसी तरह ग्राम टिसुआ में भी बालू खनन का कारोबार मुकेश राठौर नामक खनन माफिया द्वारा किया जा रहा है।

