देवघर कोर्ट परिसर में डालसा की और से राष्ट्रीय लोक अदालत कैम्प का आयोजन किया गया।राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम में आपराधिक, वैवाहिक , बैंक लॉन,सहित विभिन्न मामलों को लेकर कुल 23 बेंचो का गठन किया गया।वही प्राधान जिला सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडेय ने डालसा के सचिव प्रताप चंद्रा के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत का निरीक्षण किया।इस राष्ट्रिय लोक अदालत मामले में सैकड़ो मामले का निष्पादन किया गया।जिसमें सबसे अधिक मामले बैंक लॉन संबधी थे।वही फैमिली कोर्ट में डाइवोर्स के लिए आये दंपतियों को आपस मे मिलाया गया।