ग्राम पंचायत हथियाखेडा के गांव मझरा मिलक घेर में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य चंद्रपाल खड़ग बंशी ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड पर माल्यार्पण कर फीता काटकर अनावरण किया खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां पूर्व भाजपा प्रत्याशी 2017 हसनपुर विधानसभा 42 क्षेत्र के गांव मिलक घेर मैं वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड पर माल्यार्पण कर फीता काटकर अनावरण किया जिसमें इसके बाद | चंद्रपाल खड़गवंशी ने कहां की मैं आप लोगों के साथ हर समय कंधे से कंधा मिलाकर यूं ही चलता रहूंगा इतना नहीं भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए लोगों से कहा कि भाजपा सरकार में अपने आप को हर कोई सुरक्षित महसूस करता है इस अवसर पर जसबीर प्रधान , मेघराज प्रधान , मनोज प्रधान , ओमकार , मास्टर समरपाल , जिला उपाध्यक्ष मान सिंह राणा , मण्डल महामंत्री विजेन्द्र खडगवंशी , हरवंश राणा, नरेन्द्र सिंह राणा, कुलदीप राणा,कृष्ण राणा, अरविन्द राणा, विनीत राणा, बाबू राणा,सुखवीर राणा , महेश राणा, मनवीर राणा, मुनेश राणा आदि लोग मौजूद रहे |