निकास को लेकर चले चाकू लाठी-डंडे पांच हुए घायल-आंचलिक ख़बरें-सुनील कुमार

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 150

आंवला तहसील के एक गांव में बुधवार तड़के सुबह निकास को लेकर चाकू लाठी-डंडे चले जिसमें 5 लोग घायल हो गए . आंवला के गांव मझौआ के जयसिंह ने बताया कि बह सुबह अपने पशुओ को चारा डाल रहा था तभी उसके गांव के कुछ लोग आकर उसके पशुओं को मारने पीटने लगे जब उसने विरोध किया तो दबंग लोगों ने उसे व उसके परिवार को बुरी तरह से पीटा और चाकू निकालकर जान से मारने का प्रयास करने लगे दबंग लोगों ने खरीदी हुई जमीन में जबरदस्ती निकास लेने का प्रयास कर रहे थे उसने कुछ निकास छोड भी दिया था परंतु वह लोग उस निकास से संतुष्ट नहीं थे और जबरन खरीदी जमीन में निकास लेना चाह रहे है जिसको लेकर सुबह दबंगों ने उसके परिवार को लाठी-डंडों से बुरी तरह से मारने पीटने लगे जिसमें जय सिंह, सुनीता ,गुड्डू, नरेश दीपचंद, के गंभीर चोटें आई हैं पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस ने घायलों को मेडिकल को भेजा है

Share This Article
Leave a Comment