सतना में 1 दिन में दो हादसे. गोपद नदी के पास नदी के किनारे पिकअप जो मुर्गियां से लोड थी, जिसमे टेलर ने पीछे से धक्का दिया तो अनबैलेंस होकर पिकअप भी नदी में गिर गई और टेलर भी नदी में गिर गया. जिसमे सवार सभी की मृत्यु हो गई.
सतना में 1 दिन में दो हादसे-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

