पत्रकार का हृदय गति रुकने से निधन, पत्रकार संगठन में शोक की लहरके
खितौरा /(उघैती)बदायूँ।
उघैती थाना क्षेत्र गांव रामपुरिया निवासी अमर प्रभात के पत्रकार कमरुद्दीन उर्फ के के का हृदय गति रुकने से शनिवार को निधन हो गया। उनके निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उघैती पत्रकार एकता मंच ने शोक प्रकट किया। पत्रकार एकता मंच के अमित जौहरी, डॉ मुनेश कुमार , रिंकू भारद्वाज, अकरम मलिक ,राम प्रजापति, अविनाश भारद्वाज, एसपी सिंह, लालाराम शाक्य ,अंकुर द्विवेदी , योगेश कठेरिया ने शोक जताया है।