खबर ग़ाज़ीपुर से है।जहाँ बीजेपी की जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ करने पहुंची कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने कहाकि ग़ाज़ीपुर समेत पूरे यूपी में माफिया की छाती पर बुलडोजर चल रहा है।जबकि गुंडों पर बुल्डोजर चलने पर सपा को दर्द हो रहा है।उन्होंने कहाकि माफियाओं पर बुल्डोजर चला,क्योकि स्टेरियिंग जनता के हाथ मे है।स्मृति ईरानी ने कहाकि जनता की इच्छा थी कि माफियाओं,गुंडों पर बुल्डोजर चले।बीजेपी की जन विश्वास यात्रा को रवाना करने के पहले जनसभा को सम्बोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहाकि एक गरीब माँ के बेटे देश का प्रधान सेवक बना।उन्होंने कहाकि कोविड की समस्या में पीएम ने अनाज के गोदाम गरीबों के लिए खोल दिए।उन्होंने कहाकि प्रधान सेवक ने देश मे मुफ्त वैक्सीन लोगों तक पहुंचाई।इस दौरान सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहाकि अखिलेश यादव ने गरीबों को वैक्सीन लगवाने से मना किया,लेकिन खुद वैक्सीन लगवा ली।कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए स्मृति ईरानी ने कहाकि कुछ लोग चुनाव आने पर हिन्दू होने का दावा करते हैं,और कोट पर जनेऊ पहन लेते हैं।उन्होंने कहाकि हिन्दू कभी अपनी जननी के टुकड़े होने की बात नही करेगा।उन्होंने कहाकि हिन्दू कभी अपनी सेना से प्रमाण नही मांगेगा।उन्होंने कहाकि चुनाव में जनता का इंजेक्शन सपा को लगेगा।शहर के लंका मैदान से बीजेपी की जन विश्वास यात्रा शुरू हुई।जो विभिन्न विधानसभाओं में भ्रमण कर लोगों को सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देगी।