फसल में किसान ने किया गोबर खाद का प्रयोग . क्यों होते हो परेशान जब अपने स्वदेशी गोवर खाद है अपने पास
खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां अमरोहा के गांव मंगरोला में किसान ने अपनी फसल में किया गोबर खाद का प्रयोग. जी हां हम आपको बता दें किसान अपनी पहेली तकनीकी पर भी धीरे-धीरे आने लगे हैं. जिसमें किसान अपनी फसलों में तरह तरह की खाद दवाइयों का प्रयोग करते चले आए हैं, और कर रहे हैं. अपनी फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए अपने खेत में किसान तरह-तरह की दवाइयां लगाते हैं . और उसमें खाद का प्रयोग करते हैं, लेकिन जो तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं वह अमरोहा हसनपुर के गांव मंगरोला की है, जहां किसान सोमपाल सिंह उर्फ स्वामी गुर्जर अपनी फसल में देसी गोबर खाद का प्रयोग कर रहे हैं. क्योंकि गोबर खाद से फसल की पैदावारी बढ़ती है और गोबर का खाद बहुत ही लाभदायक है. जिसमें इस समय सरसों की फसल है जिसमें गोबर खाद तैयार किया गया. सरसों की फसल में प्रयोग किया जा रहा है. आप देख सकते हैं टीवी स्क्रीन पर किस तरह से किसान अपनी फसल में गोबर खाद का प्रयोग करा रहे हैं. जिससे ना खाद की किल्लत होगी और ना ही लागत ज्यादा आएगी. जिसमें इस फसल से पहले इस जमीन में मूंग की फसल थी जो बिना यूरिया खाद और दवाई के फसल को तैयार किया गया. सिर्फ उसमें देसी गोवर खाद का ही प्रयोग किया गया था. और फसल की पैदावार भी अच्छी हुई थी जिसमें किसान धीरे धीरे गोवर खाद का प्रयोग फसल में ज्यादातर करने लगेंगे.