फसल के नुकसान से किसानों में बेचैनी
जिला जबलपुर – कुंडम तहसील के ग्राम लखन वारा में 2 दिन के कोहरे पाला की मार से क्षेत्रवासियों किसानों की फसल में भारी नुकसान पहुंचा। किसानों ने प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि फसल की सूक्ष्म रूप से जांच कराई जाए और उचित मुआवजा की राशि देने का कष्ट करें ।