ड्रोन के माध्यम से चार गांवों के आबादी भूमि का सर्वे
जिला कटनी – ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के ग्रामअंतर्वेद,विजौरा,अमगवां,खाम्हां के चार गांवों में बुधवार को स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन सर्वे किया गया। पटवारी स्वयं प्रकाश मेहरा ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन के माध्यम से आबादी का सर्वेक्षण किया गया है। तहसील अभिलेखों के अनुसार आबादी वाले क्षेत्रों मैं जिन लोगों ने अपने भवन बनाए हैं उन्हें उनके नाम पर दर्ज किया जाएगा भवनों का स्वामित्व भी दिया जाएगा सर्वे के दौरान सर्वेक्षण टीम के साथ पंचायत कर्मियों का सहयोग रहा है.