श्याम के लाड़ले परिवार ने किया पुष्पमाला पहनाकर स्वागत —
भितरवार — विगत 3 दिसम्बर को भितरवार से पैदल निशान यात्रा में नगर से 3 बाबा श्याम के प्रेमी एवम विजयपुर से एक दर्जन से अधिक श्याम प्रेमी बाबा श्याम के दरबार पैदल गए थे जो 12 दिन में यात्रा पूर्ण कर लौट आये , नगर भितरवार में विगत रोज सोमवार को विजयपुर से आये श्याम प्रेमी धीरज मंगल अब तक बाबा श्याम के दरबार मे अपने साथियों के साथ 4 बार पैदल जा चुके हैं और 1 बार दण्डवत करते हुए बाबा श्याम के दरबार पहुंचे इस बार भितरवार के प्रेमियों के साथ खाटू धाम पहुंचे , बाबा श्याम के प्रेमी धीरज मंगल का आज मंगलवार को श्याम के लाड़ले परिवार द्वारा पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया और उनके साथ आये अप्पू भाई का भी सोल श्रीफल देकर सभी प्रेमियो ने स्वागत किया । इस अवसर पर डबरा से कलाकर गिर्राज प्रजापति का भी पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया और बाबा श्याम की तस्वीर तीनो प्रेमियों को दी गयी । यह कार्यक्रम श्रीकृष्ण यादव ( कल्लू यादव ) की बगिया पर रखा गया । इस अवसर पर श्याम के लाड़ले परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे जिन्होंने बाबा श्याम के प्रेमियों का स्वागत किया ।