खुरपका-मुंहपका रोग के संक्रमण को रोकने के लिए लगी रोक-आंचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 22 at 10.50.13 PM

 

बदायूँ। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने आदेश जारी किए हैं कि जनपद में नगर पंचायत उसहैत के वार्ड संख्या 03, विकास खण्ड उसावां में गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं में खुरपका मुहपका रोग का संक्रमण फैल रहा है, जो पशुओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ जन सामान्य के लिए भी हानिकारक है। शासन द्वारा खुरपका-मुहपका रोग की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही

सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं के अन्तर्जनपदीय परिवहन (आवगमन) से जनपद में खुरपका-मंुहपका रोग का संक्रमण फैल सकता है। खुरपका-मुंहपका रोग के संक्रमण को रोकने हेतु सम्यक विचार-विमर्श के उपरान्त पशुओं के बाहरी जनपद से एवं जनपद के अन्य स्थानों से विकास खण्ड उसावां में आगमन एवं विकास खण्ड

उसावां से अन्य स्थानों हेतु बहिर्गमन तथा विकास खण्ड उसावां के अन्दर स्थानीय आवागमन/ परिवहन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाई गई है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment