सेक्टर ऑफीसर एवं ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न-आंचलिक ख़बरें-अटल तिवारी

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 22 at 9.09.39 PM

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सतीश कुमार एस की उपस्थिति में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सम्पन्न कराने हेतु सेक्टर ऑफीसर एवं ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण दौरान ईव्हीएम की कमीशनिंग की हैण्ड्सऑन ट्रेनिंग, फंक्शनिंग एवं निर्वाचन संबंधी मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, लॉ एण्ड ऑर्डर, कोडीनेशन एण्ड कम्युनेशन, बल्नेरेविल्टी मैपिंग पर प्रस्ताविक कार्यवाही हेतु प्रशिक्षण एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्यवाही, ईवीएम के संचालन, मॉकपोल, ईवीएम तथा मतपेटी की सीलिंग, मतपत्र लेखा तैयार करने, मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने, पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारियों के कार्यों एवं मतदान केन्द्र में आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जनपद पंचायत रौन एवं लहार के लिए अधिकृत किये गये जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सतीश कुमार एस ने कहा कि सेक्टर ऑफीसर मतदान के समय समस्त कार्यवाहियों में समन्वय करते हैं। मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं की भी सेक्टर ऑफिसर की जिम्मेदारी होती है। निर्वाचन को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए सेक्टर ऑफीसर चुनाव की हर प्रक्रिया की पूरी जानकारी रखें। प्रशिक्षण में दी जा रही सभी जानकारियों को आत्मसात कर लें। जिससे चुनाव के समय किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। सभी सेक्टर ऑफीसर अपने क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर से भी सतत् संपर्क में रहें। उन्होंने कहा कि सेक्टर ऑफीसर ईवीएम तथा मतपेटी को खोलने एवं सीलिंग से लेकर मतगणना प्रक्रिया तक में दक्ष हो जाएं। पीठासीन अधिकारी को किसी तरह की कठिनाई आने पर वह सबसे पहले सेक्टर ऑफीसर से संपर्क करेगा। सेक्टर ऑफीसर को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक अपने क्षेत्र में विशेष कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की शक्तियां दी गई हैं। सेक्टर ऑफीसर के प्रमुख कार्य मतदान संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना, अपने सेक्टर का रूट चार्ट तथा मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं की निगरानी करना है। सेक्टर में कानून और व्यवस्था के संबंध में महत्वपूर्ण सूचनाएं देना, मतदाता जागरुकता अभियान एवं मतदान दलों को आवश्यक मार्गदर्शन देना भी सेक्टर ऑफीसर की जिम्मेदारी है। अटल तिवारी पत्रकार

Share This Article
Leave a Comment