भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने टिकट दावेदारों को लगाई लताड़-आँचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

Aanchalik Khabre
3 Min Read
maxresdefault 214

खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां जनपद अमरोहा के हसनपुर में युवा सम्मेलन को सम्बोधित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा तपस्वी नेता पूरी दुनिया में नहीं है। योगी सरकार में बहन बेटियों की आबरू पूरी तरह से महफूज है। भाजपा सरकार में ईमानदारी के साथ नियुक्तियां की गई है।

बता दें कि अमरोहा के हसनपुर में बाईपास मार्ग स्थित एक बैंकट हॉल में भाजपा युवा मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों का सपना भाजपा पूरा कर रही है। भाजपा राज में कश्मीर में सेना पर पत्थर नहीं फेंके जाते है। पिछली सरकारों में कश्मीर में राष्ट्रगान होते समय लोग बैठे रहते थे। भाजपा सरकार ने धारा 370 समाप्त करके किया हुआ वादा पूरा किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादियों को मारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जब बहन बेटियों के साथ छेड़छाड़ होती थी तो लखनऊ में बैठे मियां जान रिपोर्ट नहीं होने देते थे। अब किसी की हिम्मत नहीं है कि वह बहन बेटियों की और कोई नजर भी उठा सकें। गुंडे माफिया जेलों में बंद है। गुंडों पर योगी सरकार ने बुलडोजर चलवा दिया है। कोरोना महामारी में भी देश का सम्मान बढ़ाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के दुख दर्द को देखते हुए फ्री में अन्न देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मोदी व योगी का परिवार है, ना जातिवाद है,ना वंशवाद है। प्रधानमंत्री ने 40 लाख लोगों को पक्का मकान बनाकर देने का काम किया है। शौचालय मुफ्त दिये गये है। एक करोड़ 33 लाख लोगों को बिजली कनेक्शन दिये गये है। जी हां इतना ही नहीं जब सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे तो तभी कुछ व्यक्तियों के द्वारा होर्डिंग और नारे लगाने शुरू कर दिए इसको देखते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नाराजगी जताते हुए कहां की कोई भी नारेबाजी ना करें नहीं तो उस व्यक्ति का टिकट गायब कर दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से हाथ उठाकर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का आश्वासन दिया।

 

Share This Article
Leave a Comment