जनसंख्या समाधान यात्रा के काफिले पर हमला-आँचलिक ख़बरें-महताब आलम

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 215

 

जनसंख्या समाधान यात्रा के काफिले पर हमला।
जाम लगने के विवाद में स्थानीय ग्रामीणों ने किया हमला।
काफिले की गाड़ियों में की जमकर तोड़फोड़।
यात्रा में शामिल लोगों से की मारपीट।
मारपीट में यात्रा में शामिल कई लोग घायल।
सुहवल थाना क्षेत्र के कालूपुर तिराहे का मामला।
पुलिस मामले की कार्यवाही में जुटी।

खबर ग़ाज़ीपुर से है।जहां जनसंख्या समाधान यात्रा के काफिले पर ग्रामीणों ने हमला किया है।मामला सुहवल थाना क्षेत्र के कालूपुर तिराहे का है।जहां जाम लगने के विवाद में ग्रामीणों ने यात्रा में शामिल लोगों पर हमला बोला,और मारपीट की।मारपीट में यात्रा में शामिल कई लोग घायल हो गए।इतना ही नही यात्रा में शामिल गाड़ियों में भी ग्रामीणों ने जमकर तोड़फोड़ की।बताया जा रहा है कि गाजियाबाद से निकली जनसंख्या समाधान आज चंदौली से गजोपुर पहुंची थी।यात्रा सुहवल क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी कि इसी दौरान जाम लगने के विवाद में स्थानीय ग्रामीणों ने यात्रा में शामिल लोगों के साथ मारपीट की,और उनकी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की।घटना में यात्रा में शामिल कई लोग घायल हो गए हैं।जबकि यात्रा में शामिल लोगों ने हमले के पीछे सपा नेताओं का हाथ होने का आरोप लगाया है।फिलहाल पुलिस मामले की कार्यवाही में जुटी है।

Share This Article
Leave a Comment