संजय सोनी-झुंझुनू-जिला कलक्टर ने शराब की दुकानें समय पर बंद नहीं होने, शराब दुकानदारों द्वारा निर्धारित राशि से ज्यादा दाम वसूलने व समय सीमा के बाद में दुकान के अलग गेट से दी जा रही शराब के संबंध में प्राप्त शिकायतों के संबंध में पर जिला आबकारी अधिकारी को पूर्ण सजगता से कार्यवाही करने व उपखंड अधिकारियों, तहसीलदार को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी वृतों व आबकारी थानों द्वारा 1 अप्रेल 2019 से 26 जून तक की गई निरोधात्मक कार्यवाही के तहत साधारण, एसआर, एमआरपी, टाईमिंग व अन्य सहित कुल 178 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।