जी हां उत्तर प्रदेश के जिला बरेली ग्राम सभा मोहनपुर निवासी छंगा पुत्र मुस्तकीम मुरादों के फूल लेकर गए थे, मकनपुर शरीफ कानपुर परिजनों के मुताबिक बहुत तेज रफ्तार आ रही कार एक अज्ञात कार छंगा को उड़ा दिया. जिससे वह गंभीर होकर सड़क पर गिर गया. सूत्रों के मुताबिक छंगा को वहां खड़े लोगों ने एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताते चलें चंगा के पिता मुस्तकीम 16 साल पहले गुजर गए थे. बड़ी मुश्किल से उसकी मां ने बुढ़ापे के सहारे को मेहनत मजदूरी करके पाला. मां रो रो के कह रही थी मेरी कमर टूट गई छंगा एक बहन चार भाइयों में चाहिते और बड़े दुलारे थे. इनकी अचानक मौत से परिवार गहरे सदमे में है सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार देर रात तक मिट्टी पोस्टमार्टम के बाद बरेली मोहनपुर पहुंचेगी.