सांसद साक्षी महाराज बिना मास्क लगाये सम्मेलन में शामिल हुए-आंचलिक ख़बरें-बृजेन्द्र द्विवेदी

News Desk
By News Desk
4 Min Read
maxresdefault 257

 

यूपी के महोबा जिले के कुलपहाड़ कस्बे में भाजपा पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में भाग लेने आये भाजपा के  फायर ब्रांड सांसद साक्षी महाराज बिना मास्क लगाये सम्मेलन में शामिल हुये और जब उनसे पूछा गया कि आप बिना मास्क लागये हुये कार्यक्रम में शामिल हुये है और रात का कर्फ्यू का क्या मतलब है तो साक्षी महाराज बगले झांकने लगे और जबाब को टालते दिखे और कहा कि रात्रि कर्फ्यू लगाने का मतलब जनता को कर्फ्यू के लिये तैयार करना है।

देखिये यह है उन्नाव सीट से भाजपा के फायर ब्रांड सांसद साक्षी महाराज जो बिना मास्क लगाये भाजपा पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में भाग ले रहे है और उनके साथ मंच में बैठे नेता गण भी बिना मास्क लगाए बैठे है और जनता की भी बिना मास्क लगाए भारी भीड़ जुटी हुई है। जब भाजपा सांसद साक्षी महाराज से मास्क ना लगाने के बारे में पूंछा गया तो वो आये , बाये बोलने लगे ,,,,,,
उनका जवाब था कि ,,,कोरोनॉ को लेकर स्वस्थ्य सचिव और निर्वाचन आयोग की बैठक हुई है और आज शायद मोदी जी तीसरी लहर को लेकर कोई गाइड लाइन भी जारी करने वाले है ।

जब साक्षी महाराज से पूंछा गया कि रात्रि कर्फ्यू क्यों लगाया जाता है तो उनका जवाब था कि,,,, रात्रि कर्फ्यू जनता को कर्फ्यू लगाने के लिये तैयार करने के लिये लगाया गया है।

जब उनसे सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सभाओं में उमड़ रही भारी भीड़ के लिये पूंछा गया तो उनका जवाब था कि,,अखिलेश यादव कब क्या मुकाबला है उनके कार्यकर्ता के घर से 257 करोड़ नगदी ,, 20 किलो सोना और 50 किलो चांदी मिल रही है । हम उनकी बराबरी कैसे कर सकते है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर मथुरा और काशी को चुनावी मुद्दा नहीं बनाती बल्कि है उनका का मुद्दा है यह तीनों ही मुद्दे हिन्दू संस्कृति के अभिन्न अंग है यह भारतीय जनता पार्टी के मुद्दा रहे या ना रहे मगर साक्षी महाराज संतों का यह मुद्दा है यहीं नही उन्होंने एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि ओवैसी जहर घोलना चाहते हैं हिंदू मुसलमान में जो एकता बनी है जो मुसलमान मोदी जी का दीवाना बना है ट्रिपल तलाक खत्म होने से मुस्लिमों की आधी आबादी मोदी जी के साथ है। मेरे भी क्षेत्र में कई पोलिंग सेंटर में मुसलमानों ने मुझे भारी बहुमत दिया है। मुसलमान बड़ी संख्या में मोदी योगी को वोट करते हैं। इसलिए तालिबानी सोच के ओवैसी जैसे लोगों को अब खतरा है कि अब हमारा क्या होगा इसलिए अपनी जमीन बचाने के लिए व्यर्थ की बातें कर रहे हैं,लेकिन अब हिंदुस्तान का मुसलमान इनके बहकावे में आने वाला नहीं है । वहीं अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि अखिलेश यादव खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे की तरह काम कर रहे हैं और उनके बयान यह साबित करते हैं इस चुनाव में इनकी कहीं भी जमानतें बचने वाली नहीं है। योगी को लेकर उनकी राजनीति का स्तर बहुत नीचे गिर चुका है यह कभी किसी ने सोचा तक नहीं था।

Share This Article
Leave a Comment