आइसा जिला कमिटी के बैठक मे पिछले कर्यो की गई समीक्षा बी आर बी कालेज अध्यक्ष का हो बर्खास्तगी : आइसा.

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 06 29 at 11.45.44 AM

नंद कुमार चौधरी-समस्तीपुर :आइसा जिला कमिटी के बैठक बी आर बी कालेज मे आइसा जिला अध्यक्ष सुनिल कुमार की अध्यक्षता एवं जिला सचिव चन्दन कुमार बंटी के संचालन मे हुआ l जिसमें पिछले कार्यो की समीक्षा की गई और आगमी कर्य भार लिया गया l सदस्यता अभियान एवं छात्रों के सहयोग के लिये हेल्प डेस्क लगाया जायगा l
”वही बी. आर. बी. कालेज छात्र संघ अध्यक्ष को जहा छात्रों के छात्रो के बीच होना चाहिए तो वो अभी जेल में है जबकी पुर्व में भी जेल जा चुका है, जिसकी पूरी जानकारी कालेज और विश्वविद्यालय को है फिर भी कालेज और विश्वविद्यालय प्रशासन विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव नियमावली को ताक पर रखकर कालेज के अध्यक्ष के पद को बनाये हुए हैं l जबकी अध्यक्ष अभी कइ दिनों से जेल में बन्द है जिससे छात्र हितो के मान सम्मान को ठेस पहुचा है l इसलिये अविलम्ब बी आर बी कालेज छात्र संघ अध्यक्ष को बर्खास्त किया जाए l अन्नयथा चरणबद्ध आंदोलन किया जायगा l बैठक में अविनाश राय, दीपक यादव, छात्र संघ महासचिव लोकेश राज, मनीषा कुमारी अभिशेक प्रसाद यादव, रंगत कुमार, रौशन कुमार , अनिल कुमार इत्यादि थे

Share This Article
Leave a Comment