युवक कांग्रेस के जिला महासचिव यशवंत सिंह चंदेल ने कहां कि सरकार की उदासीनता के कारण तथा लगातार खराब हो रहे मौसम के कारण किसान जो मेहनत कर अपनी धान उगाई थी वह पानी में भीगने के कारण खराब होती जा रही है इसकी सुध ना तो प्रशासन ले रहा है और ना ही सरकार के स्तर पर इसकी कोई पहल की जा रही है आज किसान चिंतित और परेशान होकर मजबूरन व्यापारियों के पास आधे अधूरे दाम में अपनी उपज को बेचने के लिए मजबूर हो रहा है यशवंत सिंह चंदेल ने कहा कि सरकार और मौसम की बेरुखी के कारण किसान का पतन हो रहा है सरकार को इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए किसानों की धान खरीदी केंद्र की संख्या बढ़ाकर किसानों की धान को MSP पर पूर्ण रूप से खरीदना चाहिए