जनसंदेश यात्रा को संबोधित करने अमरोहा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी-आंचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

Aanchalik Khabre
3 Min Read
maxresdefault 272

 

खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां अमरोहा के हसनपुर में जनसंदेश यात्रा को संबोधित करने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर दंगाइयों पर निशाना साधा और उत्तर प्रदेश में कानून का राज चल रहा है ऐसा लोगों को विश्वास दिलाया और जनसभा में मौजूद सभी लोगों से 2022 के चुनाव में भाजपा को वोट डालने की अपील की
बता दें कि अमरोहा जनपद के हसनपुर में जनसंदेश यात्रा को संबोधित करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा जितने दंगाई घूम रहे हैं , और अब पांच साल सरकार के पूरा होने जा रहे हैं और हमने विकास के साथ साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त बनाया , उन्होंने कहा की यहां 2017 के पहले पात्रों को विकास का पैसा नही मिलता था, कहा की अभी दो दिन पहले ही दीवारों से पैसा निकाला गया है और यही पैसा प्रदेश को विकास की और अग्रसर करेगा ,कहा की 2017 से पहले कोई प्रदेश में नही आना चाहता था , बाहर लोग यूपी के लोगो को घृणा की निगाह से देखते थे , यहां तुष्टिकरण की राजनीति होती थी और अब यहां दंगा नहीं होता बल्कि गन्ना पैदा होता था , उन्होंने गन्ना किसानों पर निशाना साधा और कहा की बंद पड़ी चीनी मिलों को हम लोग विकसित करने जा रहे हैं जिसमे अमरोहा की शुगर मिल भी शामिल है, कहा की उत्तर प्रदेश के कोरोना प्रबंधन को पूरे देश में सराहा गया , कहा की सरकार ने मुफ्त उपचार मुफ्त वेक्सीन की वायवाथा की है ,उन्होने वेजसीन ना लगवाने वालो से भी वेक्सीन लगवाने की अपील की, कांवर यात्रा को लेकर बोले की हमने कांवर यात्रा निकलवाई , जो सपा बसपा कभी नहीं निकलवाते, उन्होंने कहा की हमने जी कहा वो करके दिखाया , हमने भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराया है और काशी में भी हमने भव्य मंदिर बनवाया है और मथुरा वृंदावन में भी हम लोग जल्द ही जाए शुरू करेंगे।, उन्होंने कहा की सपा की सरकार में चाचा भतीजा वसूली पर निकल जाते थे लेकिन हमने ईमानदारी से भर्ती करवाई

 

Share This Article
Leave a Comment