करेरा तिराहे व मेन तिराहे पर लगाया चेकिंग पॉइंट —
हंगामा न करने की दी हिदायत —
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा । शहर के प्रमुख चौराहों और होटल ढावों पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की गई। इस बीच लोगों में हड़कंप मचा रहा। पुलिस ने लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने को जागरूक किया। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने रात 11 से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू किया है । शुक्रवार शाम को एसडीओपी अभिनव कुमार बारंगे के निर्देशन में , थाना प्रभारी राजकुमारी परमार के मार्गदर्शन में एसआई दिलीप समाधिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा करैरा तिराहे एवम मैन तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस हुड़दंग करने वालों की तलाश में रही । बाइक पर फर्राटे भरने वाले युवकों को पुलिस ने हिदायत भी दी । और चालानी कार्यवाही भी की । इस दौरान पुलिस ने युवाओं से अपील की कि कोई भी रात को किसी प्रकार का हंगामा ना करें। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

