मध्य प्रदेश के विदिशा में टीला खेड़ी स्थित निवासी खुमान सिंह कुशवाहा अपनी बेटी पर बीते कई महीनों से गलत नियत रख रहा था बेटी पिता की करतूत को काफी समय से बेटी सहन कर रही थी. पिता की हरकतों से परेशान बेटी ने अपनी मां को बताया, जिस पर मां ने आपत्ति जताई तो खुमान सिंह कुशवाहा उसके साथ भी मारपीट करने लगा. मां बेटी ने सिविल लाइन थाना ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क पहुंचकर एसआई बंदना मिश्रा को मां बेटी ने पूरी घटना बताई. बंदना मिश्रा ने इस मामले की जांच करते हुए और खुमान सिंह कुशवाहा पर तत्काल कार्रवाही करते हुए, जेल भेज दिया. साथ ही मां बेटी को भी सुरक्षित घर पहुंचाया.