केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया -आंचलिक ख़बरें- अटल तिवारी

Aanchalik Khabre
3 Min Read
maxresdefault 14

 

भारतीय जनता पार्टी एवं लहार क्षेत्र की शान श्री अशोक चौधरी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य द्वारा आज आलमपुर लहार दबोह आदि अन्य क्षेत्रों में श्री सिंधिया जी के जन्मदिन को समस्त भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिकों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में आलमपुर के वरिष्ठ एवं भाजपा के महत्वपूर्ण नेता बुजुर्ग जन आदि समस्त आदरणीय गणमान्य नागरिकों के साथ नव वर्ष एवं सिंधिया के जन्म उत्सव को मिठाई एवं केक काटकर हर्ष व्यक्त किया। इसके साथ ही सभी भाजपा की प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ताओं का श्रीफल के साथ सम्मान किया गया जिसमें मुख्य रुप से संजय शर्मा इटौदा ,नवल किशोर मिश्रा जी गजेंद्र चौहान जी मोनू महाजन भुवनेश पुरोहित कल्लू कवजू दीक्षित अनित कुमार शर्मा जी भूरे सविता श्री नेहाल दाउ शिखा जी ओर भारी संख्या में युवाओं की भीड़ मौजूद रही जिन्होंने पटाखे ओर मिठाई बैठकर खुशी जाहिर की
कार्यक्रम के अंत मे स्वर्गीय विजय सिंह परिहार की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किये ।
अंत मे श्री देवीदयाल महाजन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया साथ ही लहार क्षेत्र के खिरिया में जन्मे महाराज सिंधिया के सिपर सलाहकार बरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी जी ने लहार के पटेल गार्डन में पहुँचकर बड़े ही मनमोहक अंदाज में महाराज सिंधिया जी का 51 बां जन्मदिन मनाया ।
जन्मदिन के अबसर पर भाजपा नेता अशोक चौधरी जी ने बरिष्ठजनों एडवोकेट दिनेश शुक्ला,रामकिशोर शास्त्री,रोमेश जी महंत,मनोज जी शास्त्री,एडवोकेट जारोलिया जी,योगेंद्र सिंह पप्पू चाचा जी,अबधेश सिंह भटपुरा, संजय शर्मा इटौंदा आदि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को सोल एबम श्रीफल देकर समान्नित किया इस मौके पर सभी ने अपने अपने बक्तव्यों मे महाराज सिंधिया जी को सज्जनता एवम ईमानदारी की मिसाल बताया वही प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक चौधरी जी ने बताया कि महाराज सिंधिया ही राजनीतिकारों में एक ऐसी पीढ़ी है जो बिना रुपयों की चाहत के लोगो की सेवा के लिए राजनीति करते आये है ओर हमेशा से जीवन मे लक्ष्य जनता की सेवा का ही रहता है आगे उन्होंने कहा कि आज हमारी टीम ने अपने अपने स्तर से महाराज का जन्मदिन मनाकर अस्पताल में फल बाँटकर उन्हें जन्मदिन की अनोखी बधाई की पेशकश की इस मोके पर कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट संजीव नायक ने किया ।

Share This Article
Leave a Comment