दतिया– जिगना में राष्ट्र रक्षार्थ हेतु हुआ सुंदरकांड का पाठ | मां पीतांबरा एवं हनुमान जी महाराज का हुआ पूजन | रविवार को जिगना के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मां पीतांबरा एवं हनुमान जी महाराज के पूजन के साथ सुंदरकांड पाठ प्रारंभ किया गया पाठ का उद्देश्य राष्ट्र रक्षार्थ एवं देश में कोरोना जैसी महामारी न फैले एवं कोरोना जैसी महामारी का पलायन हो इसमे रामदीन तिवारी संजय शर्मा के द्वारा पाठ का आयोजन किया गया इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य आलोक खरे नरेंद्र शर्मा प्रशांत मिश्रा एवं भारी संख्या मे ग्रामीण लोग उपस्थित रहे |
जिगना में राष्ट्र रक्षार्थ हेतु हुआ सुंदरकांड का पाठ-आँचलिक ख़बरें-चरन सिंह बुंदेला
