सिगरौली निगरी अमर शाहिद ठाकुर चैन सिंह शहादत दिवस के कार्यक्रम समलित हुए मुख्य अतिथि रुप में माननीय केन्द्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते , निगरी जेपी पावर व सीमेंट प्लांट निगरी के विस्थापित कर्मचारी,मजदूर, शोषित, वंचित,पीड़ित लोंगो की समस्याओं का 4 सूत्री माँग को लेकर भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष विद्याधर जायसवाल एवं विस्थापित संघ इकाई जे पी निगरी अध्यक्ष अजित साहू, उपाध्यक्ष रामपाल साकेत ,रामपाल साहू, सुरेस साकेत एवं विस्थापित परिवार निगरी और मजदूर संघ के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता व पदाधिकारी आदि द्वारा माननीय श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री भारत सरकार को ज्ञापन सौंपा गया, मन्त्री जी द्वारा आश्वासन दिया और कहा गया कि जल्द समस्या क निवारण होगा, मैं इस विषय पर दिल्ली पहुंच कर बात रखूंगा।
जे पी कम्पनी द्वारा आपने कर्मचारियों को नव वर्ष मे स्टाप वालो को दिया तोफा,एन ग्रेड 1से ३ तक 15000/ एन 4 से 6 12000/एन 7 से 8 वालों को 9000/एन 9 से 10, 6000/ और एन11से 14 ग्रेड वालों को 3000/ हजार रुपये। नयेसाल मे लागू किया।
भारतीय मजदूर संघ ने केंद्रीय मंत्री को ४ सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा-आँचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

Leave a Comment Leave a Comment