123 बिथरी चैनपुर विधानसभा के आलमपुर ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भाजपा की तेज तर्रार युवा नेत्री कीर्ति कश्यप ने आशा बहनो को मोबाइल और मास्क वितरित किये।एवं सभी आशा बहनो को उनके महिला अधिकारो एवं सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।और गाँव गाँव जाकर लोगों को वैक्सिनेशन के प्रति जागरूक करने को निर्देशित किया।
स्वास्थ्य केन्द्र पर आशा बहनो को मोबाइल और मास्क वितरित किये गए एवं सभी आशा बहनो को उनके महिला अधिकारो एवं सरकार की योजनाओं के बारे में बताया ।
कीर्ति ने कहा की 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के समस्त बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण कराया जा रहा है।
टीकाकरण के लिए मात्र आधार कार्ड आवश्यक है। आधार कार्ड न होने की स्थिति में स्कूल द्वारा निर्गत फोटो आई0डी0 से भी टीकाकरण कराया जा सकता है। समस्त ब्लाक के सामु0/प्रा0स्वा0 केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/चिकित्सा अधीक्षक से अपने स्कूल में श्त-प्रतिशत टीकाकरण हेतु समन्वय स्थापित करें तथा अपनी सुविधानुसार भी टीकाकरण की तिथि 15.01.2022 से पूर्व किसी भी दिवस चुन सकते हैं।
टीकाकरण के दिन टीकाकरण के उपरान्त बच्चों को 30 मिनट तक बैठाये रखने की व्यवस्था की जाये।
साथ मे विपिन कश्यप, सुरेंद्र कश्यप, ब्रजेश कश्यप, अरुण कश्यप,अनिल कश्यप, अजय गौतम, धरम कश्यप आदि समर्थक मौजूद रहे