ख़लीफा क्रिकेट ऐकाडमी के कोच महफूज खान ने दी बधाई
यूपी अंडर-17 टीम को नेशनल चैंपियनशिप जिताने में अहम रोल अदा करने वाले बरेली ख़लीफा क्रिकेट ऐकाडमी में क्रिकेट के ट्रेनी नवाबगंज के प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर जैनुल अंसारी ने नए साल में खेले गए अपने पहले ही मैच में शतक लगाकर नए साल का बड़े जोशीले अंदाज में जश्न मनाया। बरेली खुसरो पीजी कॉलेज के मैदान पर 4 जनवरी को खलीफा क्रिकेट एकेडमी की ओर से खेलते हुए अपनी टीम की ओर से 61 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया जिसमें नौ चौके और छह छक्के शामिल थे। बताते चलें बीते वर्ष में जैनुल अंसारी ने अल्मामातेर ग्राउंड पर दोहरा शतक जड़ा था। जैनुल कि इस किस कामयाबी पर खलीफा क्रिकेट एकेडमी के कोच महफूज खान ने अपने इस शिष्य को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।