राष्ट्रीय प्रबक्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाक्टर अरविंद गुप्ता पहुंचे मृतक संदीप गुप्ता के घर- आँचलिक ख़बरें-राजेश गुप्ता

Aanchalik Khabre
1 Min Read
hqdefault 1

 

 

बहुर्चित संदीप गुप्ता हत्याकांड को लेकर सभी दल के नेता उनके निज निवास अलीगंज आकर उनके परिजनों से मिलकर उन्हें सांतुना दे रहे है बही आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाक्टर अरिवंद गुप्ता भी संदीप गुप्ता घर पहुंचे उन्होंने कहा है कि इस केश मे प्रशासन लीपापोती कर रहा है
लेकिन आज 10दिन बीत जाने बाद भी अपराधी पुलिस.की पकड से दूर बहीं नगर मे सभी गली और मुहल्लों में पोस्टर लगाये गये जिसमें चुनाव बहिष्कार और लिखा है की अभी तो ये अगडाई है आगे और लडाई है संदीप गुप्ता की हत्याकांड के बाद नगर के सभी वर्ग मे काफी रोष है

Share This Article
Leave a Comment