शासकीय महाविद्यालय बरका के छात्रों का संभागीय खो-खो प्रतियोगिता में हुआ चयन-आँचलिक ख़बरें-शिव प्रसाद साहू

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 05 at 7.04.01 PM

सिगरौली बरका म.प्र.उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पुरुष वर्ग खोखो जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय राजनारायण स्मृति महाविद्यालय बैढ़न के तत्वाधान में प्रतियोगिता स्थल शासकीय सरस्वती स्कूल बिलौजी, बैढ़न जिला सिंगरौली में दिनांक 03/01/22 को हुआ। जिसमें शासकीय महाविद्यालय बरका जिला सिंगरौली के छात्रों ने भी सहभागिता की जिसमें महाविद्यालय के तीन छात्रों ललन सिंह, रनभान सिंह बीए तृतीय वर्ष, एवं हरीनारायण सिंह बीए प्रथम वर्ष का चयन संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कमलराज सिंह उइके, क्रीडा अधिकारी डॉ श्रवण कुमार मौर्य एवं महाविद्यालय परिवार बरका ने महाविद्यालय के छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

Share This Article
Leave a Comment