बिल्सी। आज बुधवार को नगर के बदायूं रोड स्थित जेएस पैलेस में बसपा कार्यकर्ताओं एक बैठक आयोजित की गई। जिसको संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डा.लेखराज सिंह जाटब ने कहा कि बिल्सी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व जिला पंचायत सदस्य ममता शाक्य को प्रभारी एवं प्रत्यशी बनाया गया है। इसलिए पार्टी के सभी पदाधिकारी उन्हे चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने में जुट जाना चाहिए। उन्होने कहा कि ममता शाक्य एक कर्मठ, मेहनती एवं लग्नशील महिला होने के साथ-साथ वह जिला पंचायत की सदस्य भी रहीं हैं। उनके बसपा में शामिल होने से बदायूँ को एक बहुत बड़ी ताकत मिली है। युवा नेता रवि मौर्य ने कहा कि जिले का मौर्य-शाक्य, कुशवाह समाज बसपा के सभी प्रत्याशियों को पूरी लग्न और मजबूती के साथ चुनाव में लड़ाएगा। बसपा नेत्री ममता शाक्य ने कहा कि बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश शमसुद्दीन राईन, मुख्य सेक्टर प्रभारी सांसद नगीना गिरीश चंद्र जाटब एवं जिले सभी पदाधिकारीगणों ने उन पर भरोसा जताया है। उसे बखूबी निभाते हुए बिल्सी क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से 2022 में मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगी। बिल्सी क्षेत्र के विकास के लिए वह सदैव तत्पर रहेगी। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने ममता शाक्य को फूल माला पहनाकर पार्टी में शामिल होने पर बधाई दी। इस मौके पर तीर्थ प्रसाद मौर्य, केपी मौर्य, जीनुश अंसारी, सत्यपाल शाक्य, रघुवर शाक्य, अवरार अहमद, मुशाहिद हुसैन, राजेंद्र सिंह, अरविंद कुमार, वीरेंद्र शाक्य, प्रेमप्रकाश मौर्य, ओमकार शाक्य, कृष्णपाल शाक्य, विनोद कुमार, रामप्रसाद कश्यप, खालिद, सगीर, नेमसिंह, चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे।