कौन है अविनाश सिंह उर्फ अंगद इनका नाम क्यों रहता है बुजुर्गों और युवाओं के जुबान पर, लोकप्रियता देख तो आप भी चौंक जाएंगे।

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 06 at 10.44.43 AM

 

राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)

कोरोना महामारी में उस समय परिवार के लोग छोड़ दे रहे थे साथ, उस समय भगवान के रूप में आए अविनाश सिंह अंगद – क्षेत्रवासी

सुल्तानपुर:- उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र देवरी गाँव के रहने वाले अविनाश सिंह उर्फ़ अंगद देखते ही देखते क्षेत्रवासियों के लिए मसीहा बनते चले गए। लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अविनाश सिंह उर्फ अंगद ना तो कभी चुनाव लड़े हैं, ना ही अभी चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। फिर भी जिस प्रकार निस्वार्थ कोरोना महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य करते रहें। जिसको दवा की जरूरत होती थी उसको दवा पहुंचाते थे, जिसके यहां खाने को कुछ नहीं था उसको राशन पहुंचाते थे, मास्क, सैनिटाइजर, डेटॉल साबुन, महिलाओं के जरूरत के सामान भरपूर मात्रा में वितरण करते रहे। क्षेत्रवासियों का कहना है कि कोरोना महामारी में उस समय परिवार के लोग छोड़ दे रहे थे साथ, उस समय भगवान के रूप में आए – अविनाश सिंह अंगद अस्पताल से लेकर घर तक करते रहे मदद। क्षेत्रवासियों के दुखों को अपना दुःख समझ कर तन, मन, धन से हम सभी क्षेत्रवासियों की निस्वार्थ सेवा करते आ रहे हैं। वहां के लोगों का यहां तक कि कहना है कि लोग यदि रोते हुए अविनाश सिंह अंगद के आवास पर जाते हैं तो वहां से हंसते हुए बाहर आते है। और नए वर्ष के मौके पर भी अविनाश सिंह अंगद समाजसेवी अपने निजी आवास पर क्षेत्रवासियों के साथ भोजन किया था। जब इस पर अविनाश सिंह अंगद समाजसेवी से बात की गई तो उन्होंने कहा हमारे क्षेत्रवासी मेरे परिवार के जैसे हैं यदि मैं इनके कोई काम आ सकूं या तो हमारा परम सौभाग्य है प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूं कि मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों की निस्वार्थ सेवा कर सकूं।

Share This Article
Leave a Comment