सपा के पूर्व मंत्रीभगवत सरन गंगवार ने पूर्व प्रधान को हड़काया-आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 47

नवाबगंज के ग्राम कमुआ भाजपा के पूर्व प्रधान राजेंद्र गंगवार उर्फ कंप्यूटर को सपा के पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार चुनाव प्रचार के लिए कमुआ गांव पहुंचे थे. भगवत सरन गंगवार और पूर्व प्रधान से हुई बहस में बौखलाए सपा के पूर्व मंत्री व पूर्व प्रधान से कहा इस बार विधायक बनने के बाद हम तुम्हें चकरघिन्नी बना देंगे, देखते रह जाओगे. पूर्व प्रधान ने कहा आपका समय आएगा, तभी तो बना दोगे पूर्व मंत्री ने बौखलाहट में कहा, समय तो हमारा ही आएगा. हम ही विधायक बनेंगे और हम तुम्हें चकरघिन्नी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. चौराहे पर हम तुम्हें मुर्गा बना देंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 56 सेकंड का है. जिसमें पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवारऔर पूर्व प्रधान राजेंद्र गंगवार उर्फ कंप्यूटर के बीच राम मंदिर के मुद्दे पर बहस की शुरुआत होती दिख रही है. पूर्व प्रधान कह रहे हैं कि आपकी सपा पार्टी ने कुछ नहीं बनवाया. बस यही कहते थे मंदिर वही बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे. भगवतशरण अपने कार्यकर्ताओं से पूछते हैं, यह कौन से प्रधान जी हैं तो पीछे से कोई बताता है कंप्यूटर प्रधान है,कंप्यूटर तो नामी-गिरामी नाम है इन्होंने हमारे लोगो को बहुत परेशान किया है. अबकी बार हम तुम्हें परेशान करेंगे इतने लोगों में कह कर जा रहा हूं. इस बार हम तुम्हें चकरघिन्नी बना देंगे. प्रधान बोले मंत्री जी आप को आजादी है. मंत्री कहते हैं समय क्या बताएगा तुम्हारे गांव में खड़े हैं. पूर्व प्रधान कहते हैं कि सब ऊपर वाला देखेगा तो पूर्व मंत्री कहते हैं. छोड़ो ऊपर वाले को जब तुम्हें परेशान करने को समय दे दिया तो ऊपर वाला क्या हमें समय नहीं देगा. पूर्व प्रधान फिर कहते हैं क्या पता किसके साथ क्या समय आएगा तो भगवत शरण यह कहते हुए आगे बढ़ जाते हैं कि अरे छोड़ो अभी तुमने राजनीतिक कम की है. जब मीडिया से बात हुई तो प्रधान ने कहा अभी इस बारे में पुलिस से शिकायत नहीं की है, लेकिन भाजापा अपने पार्टी के पदाधिकारियों को अवगत करा दिया है. सपा के पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ने कहा पूर्व प्रधान ने आगे पीछे का वीडियो काट दिया, उन्होंने हमारे साथ चल रहे कार्यकर्ताओं से गलत भाषा का प्रयोग किया था. हमने देहाती भाषा में कह दिया, चकरघिन्नी बना देंगे. धमकी जैसा कुछ नहीं है. रोहित सिंह सजवाण बरेली एसएसपी ने कहा वादी ने कोई तहरीर नहीं दी है. अगर वह तहरीर देंगे तो रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.

Share This Article
Leave a Comment