खबर एटा के अलीगंज से अलीगंज निवासी संदीप गुप्ता की . 27 दिसंबर को अलीगढ़ में गोली मारकर हत्या करदी थी. 12 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी भी मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार करने मे सफतला नही पा सकी इसी के चलते संदीप गुप्ता के घर पक्ष बिपक्ष के नेताओं का आना गलातार जारी है बही आज समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल भी संदीप गुपा के घर पहुचा और संदीप गुप्ता की तस्वीर पर पुष्प अर्पण कर उन्हें उन्हें श्रद्धान्जली दी और परिवार से मिलकर परिवार को सांतुना दी बही अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह ने कहा कि अगर ऐ सरकार ऐ केस नही खोल पाती है तो बक्त आने पर हम इसे खोलेगें क्यों कि संदीप हमारे भाई थे और ये परिवार हमारा है . इस मैके पर वहीद, महमूद जुवैरी परवेज जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी एटा, पूर्व विधायक अलीगंज रामेश्वर सिंह यादव, भूपेंद्र प्रजापति जिला महासचिव एटा, राजीव जाटव विधानसभा अध्यक्ष, भूपेन्द्र गुप्ता जिलाअध्यक्ष व्यापार सभा, इसके अलावा राजेश गुप्ता पूर्व प्रधान के अलावा सैकडो लोग मौजूद रहे.