भितरवार क्षेत्र में कल सांय ७ बजे कई गाँवों में ओलावृष्टि के समाचार प्राप्त हो रहे है फसलों को भारी नुकसान होने की जानकारी मिल रही है। लगभग १ घंटे तक चली आंधी पानी के साथ १५ मिनट तक नींबू के आकार के ओले गिरने से पशु कच्चे मकान फसल आदि को काफी नुकसान होना बताया जा रहा है।
ग्राम रिठोदन,सियाऊ, खेड़ा, दुवा, मेहगांव, रही, मस्तूरा, मसूदपुर, सिंघारन, बेला, करहिया ईटमा वराहना, सभराई, पाटई , चीनोर एवम अन्य गांवों में ओलावृष्टि होने से फसलों को काफी नुकसान बताया जा रहा है।
भितरवार से के के शर्मा की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना चैनल आँचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक
झाबुआ मध्य प्रदेश से राजेंद्र राठौर की रिपोर्ट देखे रहिये आपका अपना चैनल आँचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक