जय राजपूताना संघ प्रदेश संयोजक कुंवर लाखन सिंह कटोरिया जी एवं धर्मेंद्र जी का आगमन झाबुआ हुआ और उनके द्वारा बताया गया कि राजपूत संस्कार गुरुकुल का भव्य निर्माण उज्जैन में किया जा रहा है जिसमें सभी राजपूत परिवार आमंत्रित हैं। समाज के वरिष्ठजनों ने माननीय लाखन सिंह जि से झाबुआ में संस्कार शिविर लगाने का निवेदन किया जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए आगामी फरवरी माह में एक दिवसीय संस्कार शिविर लगाने की स्वीकृति दी।
राजपूत समाज के अध्यक्ष व वरिष्ठजनो एवं करणी सेना के पदाधिकारियों के द्वारा जय राजपूताना संघ प्रदेश संयोजक लाखन सिंह कटोरिया एवं धर्मेंद्र जी का पुष्प मालाओं से सम्मान स्वागत किया गया।
जय राजपूताना संघ प्रदेश संयोजक कुंवर लाखन सिंह कटोरिया एवं धर्मेंद्र का हुआ आगमन-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर
Leave a Comment
Leave a Comment