पीडब्ल्यूडी राजमंत्री द्वारा विधानसभा क्षेत्र के ओला प्रभावित गांव का किया आकस्मिक दौरा-आँचलिक ख़बरें-कपिल धाकड़

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 09 at 8.46.23 PM

शिवपुरी, 9 जनवरी 2022/ जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ओला प्रभावित ग्रामों का लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा द्वारा अधिकारियों के साथ आकस्मिक दौरा किया।
राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा द्वारा ओला से किसानों को हुए नुकसान की जानकारी भी ली गई। उन्होंने मौके पर ही एसडीएम पोहरी को निर्देश दिए कि राजस्व एवं कृषि विभाग के कर्मचारियों की टीम बनाकर गांव-गांव भेजकर ओला से होने वाले नुकसान का 2 से 3 दिन में सर्वे कराकर जानकारी से अवगत कराएं जिससे राज्य शासन को अवगत कराया जा सके।
इस अवसर पर मंत्री श्री राठखेड़ा के साथ एसडीएम राजन नाडिया, एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत, तहसीलदार विजय शर्मा एवं कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, पंचायत के सचिव व पटवारी आदि लोग साथ में थे।
उन्होंने बैराड़, टोडा, बोराणा, रायपुर, सकतपुर, आकुर्सी, हर्रई शिलपुरी आदि गांव का दौरा कर ओला से होने वाले नुकसान का मौका मुआयना किया एवं अधिकारियों को किसानों के होने वाले नुकसान का सर्वे कराने हेतु निर्देश दिए।

Share This Article
Leave a Comment