बहराइच 09 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता व व्यय अनुवीक्षण का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता व व्यय अनुवीक्षण का अनुपालन कराने के लिए गठित की गयी टीमें सक्रिय होकर अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ आयोग की मंशानुसार सुनिश्चित करायें।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी अधिकारी व कर्मचारी तटस्थ रहते हुए सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे। टीमों द्वारा आदर्श आचार संहिता व व्यय अनुवीक्षण के अनुपालन के सम्बन्ध में जो भी कार्यवाही की जाय उसकी वीडियोग्राफी अवश्य करायी जाय। डॉ. चन्द्र ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में अवैध शराब के निर्माण, संचरण, भण्डारण व बिक्री पर प्रभावी अंकुश के लिए अभियान संचालित कर प्रवर्तन की कार्यवाही की जाय।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह व ग्रामीण के अशोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, पयागपुर के दिनेश कुमार, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, नानपारा के अजित परेश, महसी के रामदास व पुलिस क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।