ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती नीलिमा शेजवलकर के साथ सोमवार को जयारोग्य अस्पताल में कोरोना से बचाव के लिये बूस्टर डोज लगवाया। इस मौके पर सांसद श्री शेजवलकर ने कहा कि जयारोग्य में चल रहे टीकाकरण केन्द्र का अवलोकन किया और चिकित्सकों और कर्मचारियों से टीकाकरण अभियान की प्रगति के बारे में जानकारी ली और निर्देशित किया कि जो लोग टीकाकरण के दायरे में आ रहे उनका टीकाकरण जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें। कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन और तीसरी लहर से बचाव के लिए वैक्सीन की बूस्टर डोज सोमवार से लगनी शुरू हो गई। पहले चरण में हेल्थ वर्करों, फ्रंट लाइन वर्करों, 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों और बीमारियों से ग्रसित लोगों को बूस्टर डोज दी जाएगी।
श्री शेजवलकर ने जनता से अपील की है कि जो बूस्टर डोज के दायरे में आते वह यह बूस्टर डोज अवश्य लगवायें और अन्य लोगों को भी इस हेतु प्रोत्साहित करें। साथ ही कोरोना से बचाव के लिये जो शासन ने दिशा निर्देश दिये है उनका पालन अवश्य करें।
सांसद श्री शेजवलकर ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की जनता ने कोविड का मुकाबला सफलतापूर्वक किया है। भारत में निर्मित वैक्सीन पूरी तरह प्रभावी, विश्वसनीय व सुरक्षित है। आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा कोविड वैक्सीन प्रोग्राम चला रहा है‚ और गौरव की बात यह है कि, भारत सबसे बड़े वैक्सीन प्रोग्राम के साथ ही दुनिया में सबसे तेज गति से अपने नागरिकों का वैक्सीनेशन भी कर रहा है। जैसे कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई उदाहरण बनी है, वैसे ही हमारा वैक्सीनेशन प्रोग्राम भी दुनिया में एक मिसाल बना है। वैज्ञानिकों‚ चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाफ एवं इस व्य्वस्था से जुडे सभी जनों के प्रति देशवासी कृतज्ञ हैं ।
श्री शेजवलकर ने कहा टीकाकरण में हमारा मध्य प्रदेश अग्रणी चल रहा है इस उपलब्धि के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में राज्य सरकार इस अभियान को सफल बनाने में जुटे प्रशासनिक टीम के अधिकारी, सभी कोरोना वोरियर्स बधाई के पात्र है।
सांसद शेजवलकर ने सपत्नीक लगवाया बूस्टर डोज-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
Leave a Comment
Leave a Comment