दतिया— सेवड़ा क्षेत्र में, गांव सेगुवा, इंगुई आलमपुर भॊवई महरौली आदि गाव में जो ओलावृष्टि से प्रभावित हुए अपने किसान भाइयों के दुख दर्द बांटने पहुंचे सेवड़ा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक कुंवर घनश्याम सिंह जूदेव और विधायक जी,सबसे पहले खेतों में पहुंच कर गेहूं चना मटर सरसों मसूर जो नुकसान का मुआयना किया श्री सिंह ने कहा मैं जिला प्रशासन से जल्द से जल्द सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग करूंगा यदि मेरे किसान भाइयों का जो नुकसान हुआ है उसका मुआवजा नहीं दिया गया तो मैं ओलावृष्टि के प्रश्न को विधानसभा तक ले जाऊंगा! विधायक जी के साथ में श्री संतोष चौबे जी श्री के पी यादव, केदार सिंह पटेल कमल किशोर शर्मा, शैलेंद्र सिंह सुभाष कर्ण आदि उपस्थित रहे|