त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव करवाए या पंच सरपंच जनपद जिला पंचायत सदस्यों को उनके अधिकार वापस लौटाए-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read

 

कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने बताया जिले भर के सभी उक्त प्रतिनिधि ,जनप्रतिनिधि जिला पंचायत कार्यालय मे एकत्रित हुए यहां एक सभा का भी आयोजन हुआ जिस में उपस्थित पेटलाद विधायक वाल सिंह मैडा ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ छलावा कर रही है। सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर एक और जहां प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर रोक लगा दी वही जनप्रतिनिधियों के अधिकार छीन कर उनके संपूर्ण वित्तीय अधिकार प्रशासनिक अधिकारियों को दे दिए गए इस तरह की कार्रवाई जनप्रतिनिधि सहन नहीं करेंगे रतलाम से जिला पंचायत उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश पंचायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डीपी धाकड़ ने प्रदेश सरकार को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा या तो सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए या फिर पंच सरपंच जनपद और जिला पंचायत सदस्यों को उनके अधिकार लौट आए। मांगे पूरी ना होने पर प्रदेश भर के जनप्रतिनिधि राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री का घेराव करने से नहीं चूकेंगे। पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ग्राम स्वराज का सपना देखा था वह सपना कांग्रेश ने पूरा किया था । भाजपा की करनी और कथनी मैं अंतर स्पष्ट नजर आता है।
जिला पंचायत कार्यालय से रैली के रूप में नारे लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम एल एन गर्ग को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन मध्यप्रदेश पंचायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डीपी धाकड़ ने किया।
ज्ञापन में कहा गया कि मध्य प्रदेश सरकार ने वर्तमान में पंचायत चुनाव पर रोक लगाई है इसलिए पूर्व में जिस तरह जनप्रतिनिधियों को अधिकार दिया गया था वैसे ही अब चुनाव निरस्त होने के बाद आचार संहिता खत्म होने पर फिर से पुनः वर्तमान जनप्रतिनिधि को अधिकार लौटाए जाएं।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति राजेश डामोर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष रूप सिंह डामोर जनपद पंचायत झाबुआ अध्यक्ष शंकर सिंह भूरिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष झाबुआ कान्हा गुडिया जनपद सदस्य मथीहास भूरिया व अन्य प्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित थे। कॉन्ग्रेस प्रदेश महासचिव

Share This Article
Leave a Comment