पहले वरदाने की कमी फिर मौसम की खराबी के चलते धान खरीदी केंद्रों पर जहा धान की खरीदी बीते तीन चार दिन से बन्द पड़ी हुई और जैसे ही मंगलवार को धान खरीदी शुरू हुई और किसानों को खरीदी के लिए एक दम से अधिक संख्या में मेसिज छोड़े गए तो किसानों के सेकड़ो की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टरों ट्राली में धान लोड करके ले जाने की बजह से उपार्जन केंद्र झलोन के समीप झलोन दमोह मुख्य मार्ग पर सड़कों के दोनों साइड खड़े किए गए ट्रैक्टरों की कतारों की बजह से दमोह से महराजपुर मुख्य सड़क पर घण्टो का जाम लग गया और भारी वाहनों सहित दो व चार पहिया घण्टो जाम में फसे रहे झलोन से मुकेश जैन ने बताया कि धान उपार्जन के लिए दो दिन का समय शेष होने की बजह से जैसे ही किसानों को एक दम से रुके हुए मेसिज छोड़े गए तो झलोन उपार्जन केंद्र के दमोह महाराजपुर मुख्य सड़क दोनो साइड सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्राली खड़ी होने की बजह से घण्टो के जाम से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा

