कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन विजेता टीम को दिया गया पुरस्कार
आंवला तहसील के गांव संग्रामपुर में मंगलवार सुबह अखिल भारतीय धावक परिषद आंवला बरेली के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वही कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ कोच राजीव कुमार ने किया जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से लोग देखने को पहुंचे बही कबड्डी प्रतियोगिता में 8 टीमों ने हिस्सा लिया प्रतियोगिता देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में लोग पहुंचे प्रतियोगिता का सुबह ही तड़के शुभारंभ किया गया पूरे दिन चली प्रतियोगिता में शाम के समय फाइनल प्रतियोगिता कराई गई जिसमें मुजाहिद मिर्जा गांव रहटुईया विजेता टीम को छोटेलाल के द्वारा पुरस्कार बही उपविजेता बहजोई टीम को लालाराम के द्वारा पुरस्कार दिया गया कोच राजीव कुमार सहयोगी धीरेश, वीरपाल, प्रमोद,ओमबीर, हरवेंद्र, छोटेलाल, लालाराम दिवाकर ,आदि लोग मौजूद रहे.