ऊँचेहरा के समीप कुलपुरा नरहठी हार में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले 8 माह से बिगड़ा था, ग्रामवासियों ने अपनी समस्या कांग्रेस प्रवक्ता अतुल सिंह को बताई, अतुल सिंह ने बिजली विभाग के सक्षम अधिकारियों से बात की, उनके निवेदन पर आज कुलपुरा नरहठी हार में 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया, अतुल सिंह ट्रांसफार्मर को लेकर स्वयं पहुंचे और खड़े होकर ट्रांसफार्मर लगवाया, इस दौरान कुलपुरा और नरहठी के बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे !
कुलपुरा नरहठी हार में 100 केवीए का लगा नया ट्रांसफार्मर-आँचलिक खबरें-मनीष गर्ग
