स्वामी विवेकानंद ने युवाओं में भरी नूतन ऊर्जा -गायत्री शक्तिपीठ पर हुआ युग सृजेता कार्यालय का उद्घाटन-आंचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 13 at 4.43.14 PM

अधिकारियों ने अर्द्ध सैनिक बल के सैनिकों व पुलिस बल के साथ शहर में किया फ़्लैग मार्च आगामी चुनाव को लेकर प्रशासन व पुलिस प्रशासन दिखा सतर्क, #अपर पुलिस महानिदेशक ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक विधान सभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के दिये दिशा निर्देश, #अपर पुलिस महानिदेशक ने विधान सभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक, #इस्लामिया इण्टर कॉलेज में 15 से 18 वर्ष आयु तक के 198 छात्रों का हुआ कॉविड टीकाकरण, #एडीजी ने बदायूं पहुंचकर परखी चुनाव की व्यवस्था, #एसडीएम व पुलिस ने किया क्षेत्र में फ्लैग मार्च, #छोटी बहन से मिलने आ रही बड़ी बहन मोटरसाइकिल से गिर कर गंभीर रूप से हुई घायल, #जल ही जीवन के तहत जागरूकता अभियान, #डाक विभाग द्वारा 13 जनवरी को नया आधार बनाने व संशोधन के लिए विशेष अभियान, #डॉ शैलेश पाठक के भाजपा में शामिल होने पर पूरे जिले के ब्राह्मणों में उत्साह जगह-जगह किया मिष्ठान वितरण दातागंज में सर्वसमाज के लोगों ने देर रात किया भव्य स्वागत, #दातागंज एसडीएम ने बीएलओ की बैठक में दिये महत्वपूर्ण दिशा निर्देश, #नियमित रूप से किया जाए टीकाकरण : मण्डलायुक्त, #निर्भीक होकर करें मतदान : डीईओ, #पुलिस ने एसओजी टीम के साथ नकबजनी करने बाली टीम के तीन सदस्य समेत भारी मात्रा में किया चोरी का माल बरामद नए बेटरा व बिजली के नए तारो की चोरी करने में थे माहिर, #बाइक सवार दंपत्ति को गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने रौंदा, #भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर- घर जाकर लाभार्थियों के कुमकुम तिलक लगाने का चलाया अभियान, #भाजपा कार्यालय पर वरिष्ठ नेता शैलेश पाठक का धूमधाम से किया गया स्वागत जिले की सभी सीटों पर भाजपा लहरायेगी अपना परचम सभी सीटों पर ब्राह्मण मतदाता भाजपा को देगा मजबूती, #भ्रष्ट, #मतदाता को किसी प्रकार की न हो दिक्कत :ज्योति शर्मा, #महिला ने विषाक्त पदार्थ खाया परिजन उपचार के वास्ते उसे लेकर पहुंचे सीएचसी सहसवान, #युवाओं को सत्यार्थ प्रकाश पुस्तक ज़रूर पढ़वाएं अभिभावक- ध्रुव देव गुप्ता नेतृत्व क्षमता को बढ़ाएं और लक्ष्य निर्धारित कर संघर्ष करे युवा: युवा मंच, #राजकीय महाविद्यालय परिसर में एनएसएस ने चलाया वृहद स्वच्छता अभियान, #लगभग दो दर्जन युवा भाजपा मे हुए शामिल, #लापरवाही..मेन सडक पर खुले पड़े मेनहोल से होते रहते हैं हादसे, #विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लक्ष्य को लेकर लाइसेंसी हथियारों को बड़े पैमाने पर जमा कराया जा रहा है-जुबैर रहमानी, #सड़क दुर्घटना में घायल हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय किया रेफर, #सैकड़ो लोगो को लगाई गई कोरोना बैक्सीन की डोज, #स्वामी विवेकानंद ने युवाओं में भरी नूतन ऊर्जा -गायत्री शक्तिपीठ पर हुआ युग सृजेता कार्यालय का उद्घाटन, अपराधी और चरित्र से पतित प्रत्याशी का समर्थन नहीं करेगा क्षत्रिय समाज, एसएसपी ने मतदान केन्द्रों की तैयारियों का लिया जायजा, क्षेत्र में कई घटनाओं को दे चुके थे अंजाम, पति की मौत, पत्नी घायल, बिनावर थाने का किया औचक निरीक्षण

Share This Article
Leave a Comment