मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के ग्राम पीपलखेड़ा के कोलू मोहल्ला स्थित सत्ता बाले मंदिर प्रांगण में विगत 5 दिनों से सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का वाचन कथा व्यास बालसंत हरिओम दास के मुखारविंद से भागवत कथा रसपान कराया जा रहा है कथा के पांचवे दिन, भगवान कृष्ण जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया गया भागवत कथा का रस पान करा रहे कथा व्यास श्री हरिओम जी महाराज ने विभिन्न प्रसंगों पर भगवान कृष्ण की अलग-अलग लीलाओं का वर्णन किया श्री कृष्ण जन्मोत्सव के बधाई गीतों से पंडाल में बैठे बच्चे भजनों की धुन पर थिरकते रहे थे तो वही श्रोता भी भावविभोर होकर नाच रहे थे कथा के पांचवे दिन के विराम के बाद सदस्यों ने व्यास पूजन कर महाराज जी से आशीर्वाद लिया कथा पंडाल में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण की झांकी का दर्शन किया इस अवसर पर विशेष उपस्थिति योगाचार्य ओम प्रकाश ब्रह्मचारी हरिद्वार एवं मंच संचालक पंडित रजत शास्त्री वृंदावन की रही.