कुछ दिनों से बचपना दिखा रहे हैं लालू के बेटा, कुछ दिनों से लापता थे तेजस्वी, आखिर सामने आ गई सच

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2019 07 06 at 11.06.02 AM

 हर्ष राज की रिपोर्ट-

 राजद के तेजस्वी यादव कुछ दिनों से अचानक लापता थे। तेजस्वी की गुमशुदगी को लेकर बात अब लोगों के बीच खुलकर सामने आ गयी है। राजद के स्थापना दिवस समारोह में आज ये साफ हो गया कि तेजस्वी यादव बचपना दिखा रहे हैं। बात ये है कि लालू यादव भी अपने लाल के लड़कपन से भारी परेशानी में हैं। ये बातें तो राजद के कार्यक्रम में खुले मंच से बोली गयीं. लालू के घर मे चल रही है कानाफूसी की बात।

तेजस्वी के लापता होने का खुला है राज

राजद पार्टी के तेजस्वी यादव चुनावी हार के बाद 33 दिनों तक लापता हो गए थे। उनके समर्थकों से लेकर विरोधियों की जमात उन्हें तलाशती रही थी कि अचानक कहा गए तेजस्वी। विरोधियों ने तो कई जगह तेजस्वी के गुमशुदगी होने की पोस्टर लगा दिये थे। लेकिन तेजस्वी नजर नहीं आये। अचानक ट्वीटर पर प्रकट होकर उन्होंने सफाई दी कि वे अपना इलाज करा रहे थे, और इस कारण ही गायब थे। ये बीमारी कैसी थी, जिसकी खबर उनके घर वालों को भी नहीं थी और ना ही समर्थकों को इन सबके बीच आज लालू परिवार के निकटस्थ और राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने तेजस्वी की लापता होने की पोल खोली। राजद के स्थापना दिवस समारोह में शिवानंद तिवारी ने खुले मंच से कहा कि तेजस्वी लड़कपन दिखा रहे हैं। उनके लड़कपन से लालू प्रसाद यादव भी बेहद परेशान हैं। शिवानंद ने कहा कि तेजस्वी यादव को पार्टी के कार्यकर्ता लोगों से बात करनी चाहिये। शिवानंद के ये बयान पर ये भी साफ हो गया कि तेजस्वी यादव अभी पार्टी के लोगों के संपर्क से दूर रह रहें है। शिवानंद तिवारी के भाषण के बाद ये तो साफ हो गया कि तेजस्वी के गायब होने के पीछे का कारण बीमारी नहीं बल्कि उनका लड़कपन है।

राजद के स्थापना दिवस समारोह में आज तेजस्वी को लेकर तरह तरह की लोगों ने कानाफूसी करती रही। शिवानंद तिवारी के भाषण ने आग में और घी डाल दिया। लालू के बेटे-बेटियों में विवाद की चर्चायें पहले से थी. अब चर्चा ये हो रही है कि लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है, लेकिन तेजस्वी अब आर-पार की लड़ाई के मूड में आ चुके है। उनके नजदीकियों की मानें तो तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव से न फोन पर बात कर रहे हैं और ना मिलने जा रहे हैं। लालू दूसरे नेताओं के जरिये से अपने लाल तक मैसेज तो भिजवा रहे हैं, लेकिन उस संदेश का जबाव तेजस्वी नहीं दे रहे है। ऐसे में लालू प्रसाद यादव की परेशानी और बढ़ती जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment