माडा इको पार्क में एनसीएल द्वारा विद्युतीकरण के लिए देगी 25.13 लाख-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 16 at 6.30.29 PM

पर्यटकों के लिए शौचालय, ई-रिक्शा और पोर्टेबल के लिए होगा अच्छा इन्तजाम।

सिंगरौली,भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉदर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत माडा इको पार्क के विद्युतीकरण के लिए जिला प्रशासन के साथ रुपये 25.13 लाख के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं |

एनसीएल की ओर से महाप्रबंधक अमलोरी श्री सतीश झा ने तथा जिला प्रशासन की ओर से श्री मधुवी राज आईएफएस, डीएफओ सिंगरौली ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए |
एनसीएल सीएसआर के तहत दिए गए इस फ़ंड से माडा ईकोपार्क में आने वाले पर्यटकों के लिए उपलब्ध खेल व मनोरंजन गतिविधियों अन्य सुविधाओं को और भी प्रभावी व बेहतर किया जा सकेगा जिससे दूर दराज से आने जाने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी ।और किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी।सीएसआर के तहत पार्क में आगंतुकों की सुविधा के लिए इसी वित्त वर्ष में 02 यूनिट पोर्टेबल शौचालय और 03 यूनिट ई-रिक्शा भी प्रदान किए जाएंगे।
ग़ौरतलब है कि हाल ही में एनसीएल ने सिंगरौली परिक्षेत्र में इको पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ।

Share This Article
Leave a Comment