बढ़ते कोरोना संक्रमण से निपटने की दशा में भितरवार में भी प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया हुआ है, इसके तहत जगह जगह पर प्रशासन द्वारा रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है और नागरिकों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, इसके अलावा बिना मास्क वालों के चालान भी बना कर जुर्माना वसूल किया जा रहा है, सोमवार को भी भितरवार नगर पंचायत के कर्मचारियों ने पुलिस थाने के सामने रोको टोको अभियान चला कर लोगों को मास्क का प्रयोग करने की समझाइश दी गई और जो वाहन चालक और राहगीर इसके बाद भी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाये गये उनके चालान बना कर उनसे जुर्माना वसूल किया गया.